राजनांदगांव

पार्षद ने कोरोना मृतक का किया अंतिम संस्कार
04-May-2021 6:13 PM
पार्षद ने कोरोना मृतक का किया अंतिम संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मई।
पार्षद ने कोरोना से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया। 
ज्ञात हो कि बजरंगपुर नवागांव निवासी  मनोज बंसोड का गत् दिनों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। वह इलाज की मदद के लिए भटक रहा था। उन्होंने पार्षद गगन आईच से संपर्क किया। इस पर गगन ने मनोज को पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज कोविड अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं रविवार को अचानक तबियत बिगडऩे से मनोज की मौत हो गई।  मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना परिवार को दी गई। 

मृतक के पुत्र शुभम ने पार्षद गगन आईच को सूचना देते अपनी विवशता की जानकारी दी कि परिवार का कोई भी सदस्य अंतिम संस्कार में नहीं जा पाएगा। उन्होंने एक पत्र लिखकर आग्रह किया कि आप ही अंतिम संस्कार दें। इस पर पार्षद गगन आईच ने पीपीई किट पहनकर शव को लेकर गोकुल नगर स्थित कोरोना मुक्तिधाम में कोरोना प्रोटोकाल के तहत मुखाग्नि दी। 
 


अन्य पोस्ट