राजनांदगांव

चूल्हे की चिंगारी से भडक़ी आग, मकान खाक
28-Dec-2020 2:25 PM
चूल्हे की चिंगारी से भडक़ी आग, मकान खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर।
शहर के लखोली क्षेत्र में आज दोपहर को एक कच्चे मकान में भीषण आग लगने से संपत्ति और मकान जलकर खाक हो गया। बताया गया है कि वार्ड नं. 35 के सतनामीपारा मोहल्ले की चंपाबाई मेश्राम एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने घर से बाहर थी। इस दौरान उसके बहू और बेटे घर में थे। 

आज सुबह नहाने के लिए गर्म पानी करने के बाद बेटा और बहू घर से बाहर चले गए। बताया जा रहा है कि चूल्हे का आग पूरी तरह से बुझा नहीं था। धीरे-धीरे चूल्हे की चिंगारी भीषण आग में बदल गई और घर के सामानों को अपने लपेटे में ले लिया। इधर मोहल्ले के लोगों ने घर से धुंआ उठता देखकर आग बुझाने की कोशिश की, तब तक घरेलू सामान आग की लपटो में खाक हो गया। 

बताया जा रहा है कि पड़ोसियों ने आग बुझाने के लिए दमकल टीम को भी सूचना दी। दमकल वाहन के नहीं पहुंचने की स्थिति में पड़ोसियों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की। बहरहाल आगजनी से मकान खाक हो गया है। वहीं घरेलू सामान भी जलकर नष्ट हो गए हैं। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 


अन्य पोस्ट