राजनांदगांव
कराते खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम
21-Jan-2026 3:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 21 जनवरी। कमला कॉलेज में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता 17 एवं 18 जनवरी को आयोजित किया गया। कमल कराते अकादमी, कराते स्कूल ममता नगर तुलसीपुर के प्रशिक्षक सेन्साई कमल पूजन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। जिसमें पलक नेमा ने काता में सिल्वर मेडल, फाईट में ब्राउंस मेंडल हासिल किया।
आदित्य राज देवांगन ने फाईट में ब्राउंस तथा अर्पण नाथ ने कुमिते में ब्राउन्स मेडल प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में काजल यादव, अपूर्वा नाथ ने रेफरी व जजेस का सराहनीय कार्य किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


