राजनांदगांव

अशांति फैलाने वाला बदमाश के विरूद्ध कार्रवाई
19-Jan-2026 5:01 PM
अशांति फैलाने वाला बदमाश के विरूद्ध कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
राहगीरों से झगड़ा-विवाद कर अशांति फैलाने वाले 01 बदमाश के विरूद्ध चिखली पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को चौकी चिखली में आम जनता की शिकायतों के आधार पर अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशों पर अंकुश लगाने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पेट्रोलिंग कार्रवाई किया जा रहा है। इस अभियान के तहत रमन बाजार चिखली में अनावेदक अमन उर्फ डोरे डोंगरे 18 साल निवासी शंकरपुर वार्ड नं. 10 द्वारा राहगीरों के साथ झगड़ा व वाद-विवाद कर शांतिभंग करने के अंदेशा व अव्यवस्था फैलाने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर पृथक से धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय राजनांदगांव में पेश कर जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट