राजनांदगांव

मप्र की अंग्रेजी शराब तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार
19-Jan-2026 4:52 PM
मप्र की अंग्रेजी शराब तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

कोहका के पास पुलिस ने पकड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस ने अभियान चलाकर आरोपी के कब्जे से कार में मध्यप्रदेश निर्मित 16 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 12 लाख 22 हजार रुपए को जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को पुलिस को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही वाहन में शराब तस्करी की सूचना पर चौकी तुमड़ीबोड़ और साइबर की संयुक्त टीम गठित कर नेशनल हाईवे में ग्राम कोहका के पास उक्त वाहन को रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी हिमांशु निर्मलकर 22 वर्ष निवासी कुरूद जिला धमतरी के कब्जे से आर्टिका कार से 16 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब व मोबाइल कुल जुमला रकम 12 लाख 22 हजार 96 रुपए को जब्त किया गया। इस पर आरोपी के विरूद्ध चौकी तुमडीबोड थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 33/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट