राजनांदगांव

जिला खाद्य अधिकारी पर राशन दुकानों के समर्पण कराने का आरोप
27-Dec-2025 8:03 PM
 जिला खाद्य अधिकारी पर राशन दुकानों के समर्पण कराने का आरोप

 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर
। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली ने जिला खाद्य अधिकारी के संबंध में शिकायत करते हुए जिलाधीश के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में संबंधित मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।
आसिफ अली ने अपनी शिकायत में कहा है कि शहर में शासकीय उचित मूल्य की दुकानें वर्तमान में सोसायटी, समूह एवं अन्य संस्थाओं द्वारा संचालित की जा रही हैं। उनका आरोप है कि जिला खाद्य अधिकारी द्वारा समिति सदस्यों को बुलाकर राशन दुकान संचालन से संबंधित कागजों पर हस्ताक्षर कराने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हस्ताक्षर नहीं करने पर जेल भेजने की बात कही जाती है और इस प्रक्रिया के माध्यम से दुकानों का समर्पण कराया जा रहा है। आसिफ अली के अनुसार, इससे संबंधित क्षेत्रों के निवासियों में नाराजगी है।

उन्होंने यह भी कहा कि इससे पूर्व स्टेशनपारा स्थित एक शासकीय उचित मूल्य दुकान को वार्ड की सोसायटी और समूह को दरकिनार कर दूसरे वार्ड के समूह को आबंटित किया गया था, जिसे वे नियमों के विरुद्ध मानते हैं। इस संबंध में उन्होंने पहले भी कार्रवाई की मांग की थी।

आसिफ अली ने यह आरोप भी लगाया कि स्टेशनपारा क्षेत्र में संचालित एक शासकीय राशन दुकान, जिसे पहले वार्ड की महिला समूह द्वारा संचालित किया जा रहा था, उसे बाद में दूसरे वार्ड के समूह को आबंटित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उक्त दुकान का संचालन वार्ड क्रमांक 4 के भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व पार्षद श्यामा सुखदेवे द्वारा किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने का आरोप उन्होंने लगाया है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इस विषय में पूर्व में भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि निर्धारित समय-सीमा में शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती है, तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आंदोलन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट