राजनांदगांव

लोन और ऋण प्रकरणों का गंभीरता से करें निराकरण-कलेक्टर
27-Dec-2025 7:59 PM
लोन और ऋण प्रकरणों का गंभीरता से करें निराकरण-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 दिसंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता और जिले के अग्रणी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा के अगुवाई में जिला स्तरीय परामर्श दात्री (डीएलसीसी) एवं पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को शिक्षा ऋण प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन उच्च शिक्षा के इच्छुक विद्यार्थियों को प्राथमिकता के साथ शिक्षा ऋण प्रदान किया जाए। कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को कार्ययोजना बनाकर पात्र विद्यार्थियों को लाभान्वित करने तथा प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर प्रजापति ने अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना, शिक्षा ऋण, हाउसिंग ऋण, बिहान, महिला स्व सहायता समूह, कृषि, पशुधन, मत्स्य, उद्यानिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग विभागों के माध्यम से प्राप्त सभी लोन एवं ऋण प्रकरणों का निराकरण गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ मिलना प्रशासन एवं बैंकों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।


अन्य पोस्ट