राजनांदगांव

100 तीर्थयात्री हरिद्वार-ऋषिकेश रवाना
27-Dec-2025 7:57 PM
100 तीर्थयात्री हरिद्वार-ऋषिकेश रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 दिसंबर। मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत 26 दिसम्बर को मोहला एवं मानपुर विकासखंड के 100 तीर्थयात्रियों को जिला मुख्यालय से हरिद्वार एवं ऋ षिकेश तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने तीर्थयात्रियों को हल्दी-अक्षत का टीका लगाकर विशेष बस को हरी झंडी दिखाते यात्रा का शुभारंभ किया।

 कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी तीर्थयात्री राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन द्वारा हरिद्वार एवं ऋषिकेश के लिए रवाना होंगे। यात्रा की अवधि 26 से 31 दिसंबर तक निर्धारित है। मोहला/ मानपुर/ अम्बागढ़ चौकी जिले से कुल 100 तीर्थयात्री इस यात्रा में शामिल हैं।

इस ग्राम पंचायत मोहला सरपंच गजेंद्र पिरामे, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग अखिलेश तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने यात्रियों को सुरक्षित एवं सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट