राजनांदगांव
धार्मिक स्थलों के रूट वाली ट्रेन में जगह नहीं, बसें भी फूल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। नए साल का जश्न मनाने के लिए परिवार को लेकर सैर-सपाटे में जाने का इरादा रखने वाले परिवारों को ट्रेनों की टिकट के लिए खूब हाथ-पैर मारना पड़ रहा है।
स्कूली छुट्टियां होने और न्यू ईयर के खास मौके में परिवार के साथ घूमने-फिरने जाने का प्लान ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने से फेल हो रहा है। वैकल्पिक रूप से सफर के लिए बसों में जाने के लिए भी स्थिति सीटों के फूल होने से अनुकूल नहीं है। इस साल कड़ाके की सर्दी पडऩे की वजह से भी परिवार के लोगों में नए साल को शहर से बाहर मनाने की योजना बनी हुई है, लेकिन ट्रेन और बसों के खचाखच होने से सफर पर जाने का रोमांच शुरूआत में ही ठंडा पड़ रहा है। हर साल शहर से यात्री पहाड़ों के अलावा धार्मिक क्षेत्रों का भी रूख करते हैं।
तीन माह पूर्व ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने वाले लोगों को ही बाहर जाने का मौका मिल रहा है। शत-प्रतिशत ऐनवक्त पर टिकट बुक कराने की कोशिश के चलते फूल होने के कारण यात्रा स्थगित करना पड़ रहा है।
इधर, नए साल में काशी विश्वनाथ, अयोध्या, पूरी, शिर्डी, उज्जैन के अलावा धार्मिक क्षेत्रों के प्रख्यात मंदिरों में जाने के लिए टिकटें बुक हो चुकी है। बसों की स्थिति भी लगभग यही स्थिति है। यानी बसों में भी टिकट को लेकर मारामारी की स्थिति बनी हुई है। अत्याधिक मांग होने की वजह से बसों के टिकटों में भी इजाफा किया गया है। राजनांदगांव के रास्ते शहर के बड़े धार्मिक स्थलों में लक्जरी बसों की आवाजाही बढ़ गई है। ऐसे में ट्रेन और बस में टिकट हासिल करने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं।
तकनीकी कारणों का हवाला देकर ट्रेनें रद्द
एक ओर टिकट को लेकर ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही है। वहीं भारतीय रेल्वे ने दक्षिण पूर्वी रूट की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिसमें लोकल टे्रेनें भी शामिल है। बताया जा रहा है कि ट्रेनों के कैंसल होने के पीछे रेल्वे ने कई तकनीकी कारण गिनाए हैं। जिसमें प्रमुख रूप से गोंदिया-डोंगरगढ़ के बीच नए रेल्वे मार्ग बिछाना शामिल है। गोंदिया और दर्रेकसा के बीच इन दिनों रेल्वे ट्रेन बिछाने का काम चल रहा है। ट्रेनों के स्थगित होने के कारण लोगों की यात्राएं भी प्रभावित हो रही है। विशेषकर परिवार के साथ बाहर जाने की तैयारी कर रहे लोगों को ट्रेनों के कैंसल होने से मायूस होना पड़ा है। रेल्वे लगातार अलग-अलग वजहों से ट्रेनों को रद्द कर रहा है।
एक जानकारी के मुताबिक रेल्वे लोकल ट्रेनों में प्रमुख रूप से प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन-इंटरलौकिंग कार्य के चलते दुर्ग-गोंदिया, गोंदिया- इतवारी, ईतवारी-गोंदिया, गोंदिया-दुर्ग मेमू, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, झारसुगुडा-गोंदिया मेमू समेत दर्जनभर गाडिय़ों को 23 से 27 तथा 26 से 29 दिसंबर तक रद्द किया।


