राजनांदगांव

मारपीट करने वाले 2 लोगों पर कार्रवाई
25-Dec-2025 4:14 PM
मारपीट करने वाले 2 लोगों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 दिसंबर।
असामाजिक तत्वों एवं अशांति फैलाने वाले अनावेदकों के विरूद्ध लालबाग पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की।  वाद-विवाद और मारपीट करने वाले अनावेदकों को गिरफ्तार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।  मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में  प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई। सूचना मिली कि ग्राम इंदामरा में आवेदक के साथ गाली-गलौज कर वाद-विवाद हो रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर देखा कि अनावेदक यशराज यादव 18 साल और मो. आयान 18 साल निवासी गौरीनगर द्वारा आवेदक सुशील वर्मा के साथ वाद-विवाद कर मारपीट पर उतारू हो गया।

मौके पर पुलिस व आसपास के लोगों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया। अनावेदकगण समझने को राजी न होकर और अधिक उत्तेजित होकर वाद-विवाद  व मारपीट पर उतारू हो गया था, जिसे पुलिस के पास अन्य कोई विकल्प न होने से धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनावेदकों के विरूद्ध धारा 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट