राजनांदगांव

युकां ने जयस्तंभ चौक में फूंका पीएम का पुतला
25-Dec-2025 4:03 PM
युकां ने जयस्तंभ चौक में फूंका पीएम का पुतला

केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में किया प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 दिसंबर।
केंद्र सरकार के फैसले के विरोध एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के सत्याग्रह के समर्थन में बुधवार को राजनांदगांव युवा कांग्रेस द्वारा जयस्तंभ चौक पर प्रदर्शन किया गया। युवा शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखीजा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

इस दौरान शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखीजा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार सरकारी उपक्रमों और सार्वजनिक संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने का कार्य किया जा रहा है। भिलाई के स्कूल और मैत्रीबाग को निजी हाथों में देने निविदा जारी की गई है। जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संपदा को बेचने का प्रयास कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मानव देशमुख, प्रदेश सचिव पवन तिवारी, प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा, विशु अजमानी, जिला उपाध्यक्ष ऋषि शास्त्री, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष आशीष साहू, आफताब अहमद, जयदीप सिंह, प्रकाश यादव सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट