राजनांदगांव

अपर कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
24-Dec-2025 9:51 PM
अपर कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

राजनांदगांव, 24 दिसंबर। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टरद्वय सीएल मारण्कडेय और प्रेमप्रकाश शर्मा ने सुशासन सप्ताह के तहत कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की शिकायत एवं समस्याओं को तत्परतापूर्वक सुना।
अपर कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करते उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिए। जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, आधार कार्ड अपडेशन, त्रुटिसुधार, सीमांकन, ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्त करने, नवीन राशन कार्ड बनवाने सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट