राजनांदगांव

मवेशी तस्करी करते 4 आरोपी पकड़ाए
22-Dec-2025 5:03 PM
मवेशी तस्करी करते 4 आरोपी पकड़ाए

7 गौवंश और 2 वाहन जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 दिसंबर।
मवेशी तस्करी के मामले में खैरागढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में 4 आरोपियों से 7 गौवंश बरामद किया। वहीं तस्करी में प्रयुक्त दो वाहन भी जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध पशुक्रूरता निवारण अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर को खैरागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो वाहन में गौवंश को अवैध रूप से भरकर खैरागढ़-लांजी मार्ग होते हुए महाराष्ट्र राज्य ले जाया जा रहा है। सूचना की तस्दीक के लिए धरमपुरा पुल खैरागढ़ के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी में दोनों वाहन बाजार अतरिया की ओर से आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने पर वाहन चालक एवं परिचालक वाहन छोडक़र भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हेमलाल साहू 32 साल निवासी हिरमी बलौदाबाजार, सुनील वासुदेव 20 साल निवासी चौरेगा बलौदाबाजार, राधेश्याम साहू 25 साल निवासी गंजेरा बेमेतरा और अनिल वासुदेव 27 साल निवासी चौरेगा बलौदाबाजार बताया। वाहनों की तलाशी लेेने पर एक वाहन में 3 नग भैंसा और दूसरे वाहन में 3 नग भैंसी एवं एक नग भैंसा बरामद किया गया। सभी पशुओं को बिना चारा-पानी के भूखे-प्यासे एवं क्रूरतापूर्वक रस्सी से बांधकर डाले में भरा गया था। आरोपियों के विरूद्ध पशुक्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 4, 6, 10,  11(1)(क), 11(1)(म), 11(1)(ई) एवं  मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192, 3/181, 130(1), 177 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अन्य की संलिप्तता के संबंध में अनुसंधान एवम प्रकरण में  जब्त मशरूका का राजसात की कार्रवाई पृथक से की जा रही है।


अन्य पोस्ट