राजनांदगांव
राजनांदगांव, 22 दिसंबर। ग्रामीण क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले के विरूद्ध लालबाग पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। उसको गिरफ्तार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।
21 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम करमतरा में दो पक्षों के मध्य वाद-विवाद हो रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर देखा कि अनावेदक ढालेश्वर यादव करमतरा रजवाड़ा पारा द्वारा सूचक महिला करमतरा को अपनी मां से सूचक के हुए विवाद पर वाद-विवाद कर मारपीट पर उतारू हो गया। मौके पर पुलिस व आसपास के लोगों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया, परंतु वह अधिक उत्तेजित होकर वाद-विवाद मारपीट पर उतारू हो गया था, जिसे पुलिस ने धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अनावेदक के विरूद्ध धारा 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।


