राजनांदगांव
एक समुदाय के खिलाफ विहिप-बजरंग दल का हंगामा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 दिसंबर। राजनांदगांव के नंदई चौक में सोमवार को हनुमान की मूर्ति को विसर्जित करने के मामले में उस वक्त बवाल खड़ा हो गया, जब विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त हंगामा और प्रदर्शन किया। इस घटना से वहां तनाव फैल गया। विवाद की खबर के बाद सीएसपी वैशाली जैन और बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू और कोतवाली प्रभारी नंदकिशोर गौतम मौके पर पहुंचे। पुलिस स्थिति को संभालने की कोशिश की।
मिली जानकारी के मुताबिक नंदई चौक में एक विशेष समुदाय द्वारा हनुमान की प्रतिमा को विसर्जित किया गया। इस बात की खबर लगने के बाद बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के लोग पहुंचे। बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई। जबकि विशेष समुदाय के जिम्मेदार लोगों का कहना है कि पूरे धार्मिक रिवाज के अनुसार विसर्जन किया गया है। इस घटना के बाद विशेष समुदाय के एक प्रमुख व्यक्ति को पुलिस ने अहतियात के तौर पर थाना लाया है। फिलहाल वहां स्थिति नियंत्रण में है।


