राजनांदगांव
माहभर में दूसरी बार चोरों का धावा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 दिसंबर। शहर के मानव मंदिर चौराहे में स्थित गणेश मेडिकल स्टोर्स को चोरों ने निशाने में रखते हुए सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया है। मेडिकल दुकान में माहभर में दूसरी बार चोरों ने धावा बोला है। इस घटना से राजनंादगांव पुलिस की गश्ती दल की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं दवाई कारोबारियों में इस घटना को लेकर नाराजगी सामने आ रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक गणेश मेडिकल में रविवार देर रात के बाद चोरों ने सेंध लगाया है। बताया जा रहा है कि गल्ले में रखे 65 हजार रुपए को चोरों ने पार कर दिया। वहीं दुकान के अन्य सामान के साथ भी छेड़छाड़ किया गया है। मानव मंदिर चौक स्थानीय चौक-चौराहों में से अतिव्यस्त वाला चौराहा है। ऐसे में पुलिस की नजरों में धूल झोंककर चोरों ने दुकान में घटना को अंजाम दिया है। घटना की खबर के बाद सीएसपी वैशाली जैन मेडिकल दुकान में पहुंची। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के अलावा घटना से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल की। गौरतलब है कि एक माह पहले भी इसी दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया था। इस घटना से पुलिस की काबिलियत पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


