राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर। चाकू दिखाकर शराब पीने पैसों की लूट करने वाला फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने चौकी चिखली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 17 अगस्त 2025 को दोपहर में देशमुख होटल जा रहा था, तभी छोटा तालाब के पास आनंद सोनकर अपने दोस्त के साथ आया और चाकू दिखाकर डरा-धमका कर शराब पीने के लिए अवैध रूप से रुपये-पैसों की मांग करने लगा। मना करने पर दोनों एक राय होकर चाकू से वार कर पैसे की लूटकर भाग गया। रिपोर्ट पर चौकी चिखली मे धारा 115(2),119(1), 309(6), 3(5) भा.न्या.सं. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चौकी चिखली स्टाफ द्वारा टीम गठित कर पूर्व में घटना में शामिल 01 अपचारी बालक को सरंक्षणात्मक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा प्रकरण के मुख्य आरोपी आनंद सोनकर घटना के बाद से फरार था। मुखबिर की सूचना पर रामदरबार के पास घेराबंदी कर आरोपी आनंद सोनकर उर्फ आनंद बिहारी 26 साल साकिन रामनगर राजनांदगांव व स्थायी पता मुहम्मदाबाद उत्तरप्रदेश को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जो घटना घटित करना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।


