राजनांदगांव

141 प्रकरणों में साढ़े 37 हजार की चालानी कार्रवाई
28-Nov-2025 7:26 PM
141 प्रकरणों में साढ़े 37 हजार की चालानी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’संवाददाता

राजनांदगांव, 28 नवंबर। खैरागढ़ जिले की यातायात पुलिस ने बिना नंबर प्लेट, नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं होने वाले वाहनों पर कार्रवाई अभियान शुरू कर दिया। उल्लंघनकर्ताओं पर महज 20 दिनों में ही कुल 141 प्रकरण में 37 हजार 500 रुपए की चालानी कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई में छोटी-बड़ी वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं होना, नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं होने पर कार्रवाई करते बीते 20 दिनों में कुल 141 प्रकरण में 37 हजार 500 रुपए का चालानी कार्रवाई किया।

चालानी कार्रवाई से बचने के साथ ही अकस्मात सडक़ दुर्घटना, वाहन चोरी व अन्य कारणों में वाहन के संबंध या आहत की पहचान करने नंबर प्लेट होने की दशा में दुर्घटना में घायल की पहचान आसान होती है। नंबर प्लेट 01 अप्रैल 2019 के पूर्व के समस्त वाहनों पर निर्धारित यातायात नियमों के गाइड लाइन के अनुरूप नंबर प्लेट सुस्पष्ट रखने, एचएसआरपी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने, एचएसआरपी नम्बर प्लेट न लगाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट