राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर। पीडि़ता को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को खैरागढ़ जिले की पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च 2025 को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गांव देहात जंगल क्षेत्र की पीडि़ता को प्रेमजाल में फंसाकर रेप किया। जिससे पीडि़ता को 5 दिन का नवजात शिशु को जन्म दिया है कि स्वास्थ्य विभाग से सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पीडि़त पक्ष द्वारा 24 नवंबर 2025 को पीडि़ता द्वारा एक लिखित आवेदन देने पर आरोपी रूपेन्द्र यादव 24 साल निवासी देवारीभाठ खैरागढ़ के विरूद्ध धारा-69 बीएनएस 3(2)(ट)(क) एसटीएसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया। आरोपी का पता तलाश कर 24 घंटा के भीतर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर राजनांदगांव जेल भेजा गया।


