राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर। सडक़ में गंदगी और बिल्डिंग मटेरियल रखने वालों पर नगर निगम ने कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। निगम ने संबंधितों से जुर्माना भी वसूल किया।
नगर निगम द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने एवं निगम सीमांतर्गत संक्रमण बीमारी फैलने की आशंका को देखते होटलों, खोमचे, फल व सब्जी दुकानों आदि के लाईसेंस निरीक्षण, सड़े-गले खाद्य पदार्थों को नष्ट करने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग पर कार्रवाई करने एवं भवनों की जांच के लिए टीम गठित की गई है।
उक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर साफ-सफाई के अभाव व प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के तहत गुरुवार को एक भवन में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के बारात के दौरान सडक़ में पार्टी पार बिखेरने के अलावा गोल बाजार पास सडक़ में बिल्डिंग मटेरियल रखने तथा गुडाखू लाइन में फल दुकान के पास गंदगी फैलाने पर संबंधितों से 5-5 सौ रुपए अर्थदंड वसूली की गई।


