राजनांदगांव

मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण
28-Nov-2025 7:20 PM
मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण

राजनांदगांव, 28 नवंबर। पुलिस चौकी सुरगी एवं ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल दुकानों की आकस्मिक चेकिंग की।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी अंकिता शर्मा एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में 27 नवंबर को पुलिस चौकी सुरगी और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने चौकी क्षेत्र में स्थित मेडिकल दुकानों पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया। यह आकस्मिक चेकिंग सिंदई एवं हरदी क्षेत्र की मेडिकल दुकानों में की गई, जहां दवाइयों के स्टॉक, बिल-पुस्तिकाएं, लाइसेंस और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की गई।

जांच के दौरान सभी दुकानों में दस्तावेज, स्टॉक व प्रक्रियाएं नियमानुसार सही पाई गईं। किसी भी दुकान में अवैध, प्रतिबंधित या बिना लाइसेंस के दवाइयां नहीं मिली।

 दुकानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, डीवीआर/रिकार्डिंग सिस्टम और फुटेज की भी जांच की गई तथा फुटेज को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए। चेकिंग के दौरान मेडिकल दुकानदारों को दवाओं के सुरक्षित भंडारण, नियमों के पालन और दस्तावेजों को अपडेट रखने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए। जांच टीम में निरीक्षक शंकर गिरी गोस्वामी प्रभारी पुलिस चौकी सुरगी एवं चौकी स्टाफ , हीरेंद्र पटेल एडिशनल ड्रग्स कंट्रोलर, निकिता श्रीवास्तव ड्रग्स इंस्पेक्टर, प्रवीण कुमार चौबे शामिल थे।


अन्य पोस्ट