राजनांदगांव

बाइक के पार्ट्स चोरी, नौकर गिरफ्तार
26-Nov-2025 4:08 PM
बाइक के पार्ट्स चोरी, नौकर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 नवंबर। साइकिल स्टोर से मोटर साइकिल के पाटर््स चोरी करने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल के 54 नग टायर,  63 नग ट्यूब, 05 नग चैन स्पाकेट, 20 नग ऑयल डिब्बा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार 23 नवंबर को बल्देवबाग निवासी प्रार्थी रंजीत सिंह भाटिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका नौकर भांठागांव निवासी टिकेश्वर साहू द्वारा घटना दिनांक 2 सितंबर से 20 नवंबर के मध्य इसके गुरूद्वारा रोड़ राजनांदगांव स्थित अंकाली साइकिल स्टोर से करीब 150 नग मोटर साइकिल के टायर व ट्यूब, चैन स्पाकेट कीमती करीब 3 लाख रुपए को चोरी कर ले जाना बताया। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 721/25 धारा 306 बीएनएस कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।  कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर के नेतृत्व में आरोपी टिकेश्वर साहू 32 वर्ष निवासी भांठागांव  को पतासाजी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर रंजीत सिंह भाटिया निवासी बल्देवबाग राजनांदगांव के गुरूद्वारा रोड राजनांदगांव स्थित अंकाली साइकिल स्टोर में विगत 3 वर्षों से काम करता है,  उसके दुकान से मोटर साइकिल के टायर, ट्यूब, चैन स्पाकेट एवं ऑयल डिब्बा चोरी करना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से मोटर साइकिल के 54 नग टायर, 63 नग ट्यूब, 05 नग चैन स्पाकेट, 20 नग ऑयल डिब्बा कीमती एक लाख एक रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती 30 हजार रुपए जुमला कीमती एक लाख 31 हजार रुपए को बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार 25 नवंबर को  न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट