राजनांदगांव
राजनांदगांव, 25 नवंबर। गश्त में निकली पुलिस पार्टी ने पटाखे जैसी आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले बुलेट (मोटर साइकिल) चालक के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। चालक से 5 हजार रुपए समन शुल्क काटा गया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में चिखली क्षेत्र में रात्रि पेट्रोलिंग की कार्रवाई की गई। पुलिस चौकी प्रभारी उनि. कैलाश मराई द्वारा पेट्रोलिंग टीम को बाबूटोला क्षेत्र में रवाना किया गया था। पेट्रोलिंग के दौरान बुलेट (मोटर साइकिल) चालक योगेश पटेल 29 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 01 बाबूटोला को पटाखे जैसी तेज आवाज करने वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाते पाया गया। चालक के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 182(क)(4) के तहत कार्रवाई करते 5 हजार रुपए समन शुल्क काटा गया। वाहन से लगाया गया मॉडिफाई साइलेंसर जब्त कर विधिवत कार्रवाई की गई।


