राजनांदगांव
डांसर ने दी कच्चीपुरम नृत्य की प्रस्तुति
02-Sep-2025 6:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। गंज गणेश उत्सव समिति गंज लाइन राजनांदगांव समिति द्वारा इस वर्ष भी अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं।
समिति ने रविवार शाम को गणेश आरती के बाद साउथ के डांसर के द्वारा कच्ची पुरम नृत्य डांस किया गया एवं मुबंई वालों द्वारा मानकचंद वादयंत्र से अपने मंडली द्वारा कार्यक्रम दिया। साथ ही साथ सदस्यों द्वारा शर्ट और लुहंगी पहनकर भव्य आनंद लिया गया। पंडाल के सामने साउथ इंडियन इटली दर्शको को प्रसाद वितरण किया गया। हर दिन प्रसाद वितरण किया जाता है। समिति द्वारा इस वर्ष भोलेनाथ जी का सावन महोत्सव विसर्जन झांकी गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। कार्यक्रम की जानकारी अध्यक्ष रामू लाउत्रे द्वारा दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


