राजनांदगांव
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त। ग्राम बोदेला में महाकाल रैली के दौरान युवक की हत्या करने वाले आधा दर्जन संघर्षरत बालकों को तुमड़ीबोड़ पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर अभिरक्षा में लिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिवनीखुर्द निवासी प्रार्थी जितेन्द्र बंजारे ने तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 अगस्त को शाम करीब 7.30 बजे महाकाल रैली ग्राम बोदेला के सिवनीखुर्द की ओर से भ्रमण करने के बाद वापस बोदेला आने के बाद प्रसाद वितरण के समय विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा युवराज बंजारे को हाथ-मुक्के व धारदार हथियार से पेट में मारने से चोट आने के कारण उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव लेकर गए, जिसे डॉक्टर द्वारा मृत्यु होना बताया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक. 66/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम उपरान्त विधि से संघर्षरत बालको का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से अपराध क्रमाक 368/25 धारा 103 (1), 192(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस चौकी तुमडीबोड़ प्रभारी दिलीप पटेल, सायबर सेल उप निरीक्षक कैलाशचंद मरई के नेतृत्व में पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ व सायबर राजनांदगांव साथ टीम गठित कर आरोपियों का लगातार पतातलाश कर प्रकरण के 6 विधि संघर्षरत बालकों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आपसी रंजिश को लेकर युवराज बंजारे की हत्या करना स्वीकार करने पर विधि से संघर्षरत बालको को धारा सदर का अपराध घटित करने कर पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आरोपीगण को 8 अगस्त को संबंधित प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर संरक्षात्मक अभिरक्षा लिया गया।


