राजनांदगांव

शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा एप का एक ब्रांच नागपुर में ध्वस्त
12-Jul-2025 4:31 PM
शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा एप का एक ब्रांच नागपुर में ध्वस्त

 आरोपियों से 20 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन का पुलिस को मिला रिकार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 जुलाई। खैरागढ़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा पर बड़ी कार्रवाई करते सट्टा एप के ब्रांच को ध्वस्त किया। आरोपियों द्वारा संगठित होकर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टा एप के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में सट्टा का नेटवर्क चलाया जा रहा था।

 

आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 50 हजार एवं बैंक खातों में 22 लाख 8 हजार 727 रुपए कुल 27 लाख 8 हजार 727 रुपए नगद, 25 नग मोबाइल, 2 नग लैपटाप, 26 नग एटीएम कार्ड, 18 नग विभिन्न बैंकों का बैंक पासबुक, 14 नग चेकबुक, 4 नग वाई-फाई राउटर, 8 नग आधार कार्ड, एक नग पासपोर्ट, 11 नग सिम कार्ड, 4 हिसाब-किताब का रजिस्टर जुमला कीमती 6 लाख 62 हजार 727 रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों के कब्जे से लगभग 20 करोड़ से अधिक का बैंक ट्रांजेक्शन का रिकार्ड पाया गया। ऑनलाइन जुआ में उपयोग करने वाले कुल बैंक खातों को सीज कराया गया। प्रकरण में अन्य संलिप्त आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों एवं जुआ- सट्टा पर अधिक से अधिक कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी कड़ी में थाना छुईखदान क्षेत्रांतर्गत ऑनलाइन जुआ खेलने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की गई थी, जो ऑनलाइन शिवा बुक के माध्यम से जुआ खेलता था। शिवा बुक ऑनलाइन गैम्बलिंग एप संचालित करने वाले बुकी के संबंध में तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया, जो अंडा दुर्ग से संचालित होना पाया गया तथा देश के विभिन्न राज्यों में ब्रांच बैठाकर सट्टा संचालित करना पाया गया। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा एप का एक ब्रांच नागपुर महाराष्ट्र में संचालित होना पाया गया, जिस पर थाना प्रभारी छुईखदान एवं सायबर सेल प्रभारी द्वारा टीम तैयार कर पुलिस टीम नागपुर रवाना किया गया।

नागपुर में शिवा बुक के ब्रांच का पता कर रेड कार्रवाई किया गया, जो आरोपीगण द्वारा एक फ्लैट को किराये में आनलाइन जुआ-सट्टा संचालित करना पाया गया। आरोपीगण मोबाइल फोन एवं लैपटॉप पर ऑनलाइन एप के माध्यम से सट्टा खेला रहे थे तथा सट्टा के रुपए का लेनदेन करने विभिन्न बैंक खातों एवं यूपीआई का उपयोग कर रहे थे। मौके पर आरोपीगण क्षत्रपाल पटेल 21 वर्ष साकिन ग्राम पलांदुर डोंगरगढ़, निकुंज पन्ना 24 वर्ष पता किलकिला थाना बगीचा जिला जशपुर, समीर बड़ा 22 वर्ष पता किलकिला थाना बगीचा जिला जशपुर, धनंजय सिंह 34 वर्ष पता चिंगरीपारा थाना सुपेला जिला दुर्ग, चंद्रशेखर अहिरवार जिला दुर्ग, डूमेश श्रीवास 21 वर्ष पता वार्ड नं. 13 शारदा विद्यालय के पास सुपेला भिलाई जिला दुर्ग ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से जुआ सट्टा खेलाते पाए गए। मकान की तलाशी लेने पर मौके पर नगदी रकम 50000 रुपए एवं बैंक खातों में 228727 रुपए कुल 278727 रुपए नगद, 25 नग मोबाइल, 02 नग लैपटाप, 26 नग एटीएम कार्ड, 19 नग विभिन्न बैंको का बैंक पासबुक, 14 नग चेकबुक 04 नग वाई-फाई राउटर, 08 आधार कार्ड, 01 नग पासपोर्ट, 11 नग सिम कार्ड, 04 हिसाब किताब का रजिस्टर जुमला कीमती 662727 रुपए बरामद किया गया । सट्टा खेलाने में प्रयुक्त बैंक खातों की जांच करने पर लगभग 20 करोड़ से अधिक का लेनदेन होना पाया गया । प्रकरण में अंडा दुर्ग निवासी वेदप्रकाश जोशी तथा अन्य आरोपीगण फरार है। जिनकी पतासाजी की जा रही है । प्रकरण में गेमिंग एप में उपयोग किए जाने वाले बैंक खातों की जांच की जा रही है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।


अन्य पोस्ट