राजनांदगांव
आधा दर्जन लोगों ने लिया देहदान का संकल्प
17-Jun-2025 7:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून। आधा दर्जन लोगों ने देहदान का संकल्प लिया।
देहदान सेवा समिति के संयोजक ग्राम रातापायली निवासी पुनारद दास के सानिध्य में इनकी छोटी बहन सुखमाबाई पत्नी स्व. बहुरदास साहू निवासी कोटराभांठा, भाई बहू सरस्वती साहू धर्मपत्नी स्व. अजीत कुमार साहू ग्राम आरला, देहदानी स्व. हरिशंकर गंजीर की पत्नी एवं टेकेश्वर गंजीर निवासी खुर्सीपार की मां सोनकुंवर गंजीर, दयालदास साहू निवासी पांगरीकला, डॉ. गजेन्द्र हरिहारनो डोंगरगांव तथा उनकी धर्मपत्नी गीता हरिहारनों डोंगरगांव द्वारा मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में देहदान पत्रक जमा किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


