राजनांदगांव
अभियान के तहत किया जाएगा सघन पौधरोपण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
कलेक्टर भुरे ने कहा कि इस वर्ष सघन पौधरोपण एक पेड़ मां के नाम अभियान से किया जाएगा। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते व्यापक तौर पर पौधरोपण करने पहले से तैयारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पौधरोपण के लिए गड्ढे बनाने, खाद की व्यवस्था एवं अन्य तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन विभाग से पौधे लेकर पौधरोपण किया जाएगा। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कृषि विभाग को बाड़ी एवं मेड़ में पौधे लगाने कहा। उन्होंने कहा कि पौधों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग होना चाहिए, इसके साथ ही पर्याप्त देखरेख करने की आवश्यकता है।
कलेक्टर ने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में खेल विभाग, आयुष, जिला शिक्षा, समाज कल्याण एवं अन्य सभी विभाग कार्यक्रम में शामिल होंगे। योग दिवस के इस आयोजन में सामाजिक संस्थानों को भी जोडऩा है। उन्होंने कहा कि 15 से 30 जून तक धरती आबा जनभागीदारी अभियान अंर्तगत राष्ट्रव्यापी जागरूकता एवं जनजाति परिवारों को शासन की योजना का लाभ दिलाने शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में राजस्व एवं विकसित कृषि संकल्प अभियान संचालित है तथा धरती आबा शिविर 15 जून से संचालित होगा, जिसे प्राथमिकता से करना है।
कलेक्टर भुरे ने जिले में खाद-बीज की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खेती किसानी को ध्यान में रखते किसान खाद-बीज का अग्रिम उठाव कर रहे हैं। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एसडीएम को इसके लिए समीक्षा करने के निर्देश दिए। जिला हास्पिटल के निर्माणाधीन कार्यों में गति लाने सीजीएमएससी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। दिग्विजय स्टेडियम में बास्केटबाल कोर्ट में लाईट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि चावल उत्सव अंतर्गत राशन सामग्री वितरण का कार्य अच्छी तरह होना चाहिए। उन्होंने राजनांदगांव शहर सीमा में शासकीय भूमि के संबंध में जानकारी ली तथा सभी विभागों को जमीन की आवश्यकता के संबंध में चर्चा की।
जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने कहा कि डायरिया एवं पीलिया जैसे बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वच्छता त्यौहार में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। सभी को उबला हुआ पानी पीना चाहिए और बीमारियों की रोकथाम के लिए पहले से ही सावधान एवं सर्तक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि पौधरोपण के लिए तैयारियां की जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेमप्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव मनोज मरकाम, एसडीएम डोंगरगढ़ श्रीकांत कोर्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


