राजनांदगांव
कटौती को लेकर मनमानी का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई। शहर में सिलसिलेवार विद्युत कटौती को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा नेताओं ने भी कड़ी नाराजगी जाहिर की है। ममता नगर समेत शहरभर में अघोषित कटौती को लेकर गुरुवार को गुस्साए लोगों ने विद्युत दफ्तर का घेराव किया।
इस दौरान काफी गहमा-गहमी रही। भाजपा नेता ऋषिदेव चौधरी ने स्थानीय लोगों के साथ बिजली कार्यालय के आफिस में पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही का खामियाजा बेवजह लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इसके लिए विद्युत मंडल सीधे तौर पर जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिना पूर्व सूचना के डेढ़ से दो घंटे और कुछ इलाकों में 5-5 घंटे विद्युत कटौती की जा रही है। इस दौरान सभी धरने पर बैठ गए।
भाजपा नेता ऋषिदेव चौधरी के इस प्रदर्शन से संगठन में भी खलबली मच गई। आमतौर पर विपक्ष के द्वारा ही विद्युत कटौती के मुद्दे को लेकर हंगामा खड़ा किया जाता है। ऐसे में चौधरी ने प्रदर्शन कर जनहित के मुद्दों पर एक तरह से अपनी ही सरकार को घेरा है। इस बीच प्रदर्शन के दौरान चौधरी समेत अन्य नेताओं ने आरोप लगाया कि फोन रिसीव नहीं करने की भी ढ़ेरों शिकायतें हैं। अफसरों पर बदसलूकी का भी आरोप लगाया। चौधरी के साथ घंटों आम लोग भी धरने में बैठे रहे। घेराव करने के दौरान जमकर लोगों ने विद्युत अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग की खराब बंदोबस्त से कटौती अनवरत रूप से जारी है। मामूली हवा चलने पर सीधे बिजली गुल करने को लेकर भी प्रदर्शनकारियों ने आवाज उठाई है। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी विद्युत कटौती ने लोगों को बेहाल कर रखा है। उमस और गर्मी से परेशान लोगों पर बिजली कटौती भारी पड़ रही है। इस मामले को लेकर जल्द ही उचित व्यवस्था करने की अफसरों ने आश्वासन दिया, तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ है।
कार में तोडफ़ोड़
शहर से सटे ग्राम मनकी में बिजली बंद होने की सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मचारियों की कार में तोडफ़ोड़ होने की शिकायत कर्मचारियों ने पुलिस से की है। बुधवार रात मनकी इलाके में बिजली आपूर्ति बंद थी। शिकायत के बाद कंपनी की पेट्रोलिंग टीम अने निजी कार से इलाके में पहुंची। रात करीब 10 बजे कार सडक़ किनारे खड़ी कर ट्रांसफार्मर की जांच करने गए थे, तभी अज्ञात आरोपी ने कार में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी।


