राजनांदगांव

महापौर ने वार्डों में साफ-सफाई व निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
30-May-2025 4:26 PM
महापौर ने वार्डों में साफ-सफाई व निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

वार्डवासियों से रूबरू होकर सुनी समस्याएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई।
महापौर मधुसूदन यादव निगम के तकनीकी अमला के साथ साफ-सफाई एवं निर्माण कार्य देखने बुधवार सुबह वार्ड नं. 23 पहुंचे। उन्होंने पार्षद व राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य राजा माखीजा के साथ सिंधी कालोनी, प्रभात नगर में पैदल भ्रमण कर लोगों से रूबरू हो सफाई, पानी के संबंध में वार्डवासियों से चर्चा की।

महापौर सिंधी कालोनी में घूमकर लोगोंं से चर्चा कर कहा कि आगामी बारिश के मौसम में वर्षा जनित बीमारी से बचने साफ-सफाई रखें। अपने आसपास पानी जमाव की स्थिति निर्मित न होने दें। नाली में कचरा न डाले, डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाडी में ही कचरा डाले एवं यूजर चार्ज देवे। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा नाली-नालों की सफाई कराई जा रही है। इसमें सहयोग करें और नाली में मलमा आदि न डाले। महापौर ने महेन्द्र नगरवासियों से मुलाकात की। महेन्द्र नगर में पानी निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग पर संबंधित उप अभियंता को प्रक्रिया करने कहा।
 

प्रभात नगरवासियों से महापौर यादव ने मुलाकात कर पानी व सफाई के संबंध में चर्चा की। पार्षद राजा माखीजा एवं मोहल्ले वासियों ने कहा कि नाला नहीं होने एवं पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रभात नगर में पानी भर जाता है। महापौर ने कहा कि पुष्पवाटिका के बाजू प्रभात नगर में नाला निर्माण स्वीकृत है। जिसकी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा से कहा कि नाला निर्माण जल्द प्रारंभ कराएं और पुलिया मरम्मत कर प्रभात नगर एवं वाईडनियर स्कूल के पास चेम्बर बनाएं, ताकि पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने नाली-नालों की नियमित सफाई कराने कहा। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता अनूप पांडे व मुनेन्द साठिया सहित निगम का अमला उपस्थित था।


अन्य पोस्ट