राजनांदगांव

दिघवाड़ी कलस्टर में 1394 व पेंदाकोड़ो में 1340 आवेदनों का समाधान
30-May-2025 4:22 PM
दिघवाड़ी कलस्टर में 1394 व पेंदाकोड़ो में 1340 आवेदनों का समाधान

राजनांदगांव, 30 मई। जिले में समाधान शिविर अलग-अलग कलस्टर में निरंतर आयोजित किया जा रहा है। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत बुधवार को जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम पंचायत दिघवाड़ी एवं जनपद पंचायत मोहला के ग्राम पंचायत पेंदाकोड़ो में समाधान शिविर आयोजित किया गया। दिघवाड़ी में आयोजित समाधान शिविर में सभी पात्र 1394 आवेदकों को लाभान्वित किया गया।

 

इसी प्रकार विकासखंड मोहला के ग्राम पंचायत पेंदाकोड़ों में आयोजित समाधान शिविर में प्राप्त 1340 आवेदन निराकृत करते हुए ग्रामीणजनों को लाभान्वित किया गया। जनपद पंचायत मोहला के ग्राम पंचायत पेंदाकोड़ो में आयोजित समाधान शिविर में 5 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान पूर्ण होने पर आवास की चाबी प्रदाय किया गया। 5 हितग्राहियों के लिए पेंशन स्वीकृत किया गया है। 11 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 5 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड, 5 हितग्राहियों को शौचालय स्वीकृति, 5 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त होने पर प्रशस्ति पत्र, 1 हितग्राही को सुपोषण आहार कीट, प्रदाय किया गया।  शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जन-जन की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर गैंदकुंवर ठाकुर, पुष्पाबाई मंडावी समेत अधिकारी-कर्मचारीण व ग्रामवासी शामिल थे।


अन्य पोस्ट