राजनांदगांव

सरकारी राशन दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित
22-May-2025 5:25 PM
सरकारी राशन दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित

राजनांदगांव, 22 मई। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 की कण्डिका 8(ख) के तहत हितग्राहियों को राशन सामग्री जैसे चावल, शक्कर, चना एवं नमक प्राप्त करने हेतु 3 किलोमीटर से अधिक दूरी न तय करनी पड़े, इस दिशा में प्रशासन ने महत्वपूर्ण पहल की है। वर्तमान में वि.ख.अं.चौकी ग्राम पंचायत सेम्हरबांधा और पांगरी के आश्रित ग्राम धानापायली एवं केसरीटोला के हितग्राहियों को राशन के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय तक 3 किलोमीटर से अधिक चलना पड़ता है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सांगली एवं कोर्रामटोला में संचालित उचित मूल्य दुकानों के संचालन एजेंसियों द्वारा दुकानें न चलाने संबंधी समर्पण पत्र प्रस्तुत किए गए हैं।

 

इन परिस्थितियों को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला द्वारा उक्त आश्रित ग्रामों में नई शासकीय उचित मूल्य दुकाने खोलने तथा समर्पित दुकानों के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक संस्थाएं जिनमें वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियाँ (लेम्प्स) प्राथमिक कृषि साख समितिया,  वन सुरक्षा समितिया, महिला स्व.सहायता समूह, ग्राम पंचायतें एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियाँ शामिल हैं। निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकती है। आवेदन पत्र 20 मई  से लेकर 04 जून तक कार्यालयीन समय में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला के कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।


अन्य पोस्ट