राजनांदगांव

जिला व विकासखंड स्तरीय समिति का गठन
21-May-2025 9:43 PM
जिला व विकासखंड स्तरीय समिति का गठन

राजनांदगांव, 21 मई। शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने शालाओं एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए जिला एवं विकासखंड स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
 जिला स्तरीय समिति में जिला कलेक्टर अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य, जिला मुख्यालय के आयुक्त नगर निगम व मुख्य नगर पालिका अधिकारी सदस्य, जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव, जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला महिला बाल विकास अधिकारी सदस्य है। वहीं विकासखंड स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्यक्ष, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सदस्य है। युक्तियुक्तकरण हेतु जिला एवं विकासखंड स्तरीय समिति के आवश्यक दायित्व दिए गए हंै।

जिला स्तरीय समिति के दायित्व में विकासखंड स्तरीय समिति से प्राप्त शालाओं की सूची का परीक्षण करना, युक्तियुक्तकरण किए जाने वाले विद्यालय की सूची संचालक, लोक शिक्षण को प्रेषित करना, विकासखंड स्तरीय समिति से प्राप्त अतिशेष शिक्षकों की सूची में शिक्षक का नाम, पदनाम, पदस्थापना स्थल, विषय तथा संस्था में कार्यभार ग्रहण दिनांक सहित अन्य जानकारी का परीक्षण करना एवं युक्तियुक्तकरण पदस्थापना आदेश जारी करना।
जिले में शिक्षक युक्तियुक्तकरण के पश्चात रिक्त पद नहीं होने के कारण शेष रह गए अतिशेष शिक्षकों की सूची संभागीय संयुक्त संचालक को भेजना शामिल है।

 

विकासखंड स्तरीय समिति के दायित्वों में युक्तियुक्तकरण हेतु शालाओं का चिन्हांकन एवं उसे सूचीबद्ध करना, युक्तियुक्तकरण हेतु अतिशेष शिक्षकों का चिन्हांकन एवं उसे सूचीबद्ध करना, रिक्त पदों की शालावार सूची बनाना और सभी सूचियों को जिला स्तरीय समिति को भेजना शामिल है। विकासखंड स्तरीय समिति इस बात का प्रमाण पत्र देगी कि उसके द्वारा नियमानुसार अतिशेष शिक्षकों का चिन्हांकन किया गया है तथा इसमें अन्यत्र संलग्न शिक्षकों का नाम भी शामिल है। जिनकी मूल पदस्थापना अतिशेष शिक्षकों वाली शाला में है। विकासख्ंाड स्तरीय समिति यह भी प्रमाणित करेगी कि उनके द्वारा दिए गए रिक्त पदों की संख्या वास्तविक है, कोई भी रिक्त पद छूटा नहीं है।


अन्य पोस्ट