राजनांदगांव

1513 वाहनों से साढ़े 4 लाख जुर्माना
21-May-2025 9:21 PM
1513 वाहनों से साढ़े 4 लाख जुर्माना

नियमों का उल्लंघन पर यातायात विभाग सख्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई।
यातायात विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते जुर्माना वसूल किया। यातायात पुलिस ने कुल 1513 वाहनों पर कार्रवाई करते 4 लाख 48 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला है। यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट के 307 दोपहिया वाहन चालकों, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 21 वाहन चालकों तथा नाबालिग द्वारा वाहन चालकों पर 7 प्रकरण दर्ज किया। वहीं ओवर स्पीड वाहनों के 95 प्रकरण पर कार्रवाई की।

 

मिली जानकारी के अनुसार एक से 20 मई तक एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व एएसपी मुकेश ठाकुर व राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अजय खेस, निरी. नवरतन कश्यप एवं यातायात स्टॉफ द्वारा एमव्ही एक्ट एवं इंटरसेप्टर वाहन से नेशनल हाईवे पर कार्रवाई किया गया। इंटरसेप्टर वाहन से कार्रवाई करते ओवर स्पीड वाहनों में 95 प्रकरण, शराब सेवन कर 21 प्रकरण, चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट के 17 प्रकरण, अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन पर 1087 वाहनों पर कार्रवाई की गई। वहीं नाबालिग द्वारा वाहन चालकों पर 13 प्रकरण भी बनाए गए। इस प्रकार कुल 1513 वाहन चालकों से 448500 रुपए जुर्माना वसूला गया है।  यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। यातायात पुलिस की सभी मालवाहक चालकों से अपील है कि अपने निर्धारित समय में ही सामान लोडिंग-अनलोडिंग करें। ओवर स्पीड वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें।


अन्य पोस्ट