राजनांदगांव

14 विद्यार्थी नेशनल अंडर आर्म क्रिकेट स्पर्धा में चयनित
21-Apr-2025 1:39 PM
14 विद्यार्थी नेशनल अंडर आर्म क्रिकेट स्पर्धा में चयनित

राजनांदगांव, 21 अप्रैल। युगांतर पब्लिक स्कूल टीम ने डोंगरगढ़ की टीम को राज्य स्तरीय अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हराकर राष्ट्रीय अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। टीम शिमला में 8 से 11 मई तक आयोजित राष्ट्रीय अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने कोच सुधीर कुमार सिंह और मैनेजर नवनीत द्विवेदी के साथ रवाना होगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय अंडर आर्म क्रिकेट में युगांतर ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 15 ओवर में 177 रन बनाई। इस विशाल स्कोर में अभिनव भारद्वाज ने 52, साई सन्त ने 39, मनीष दिनकर ने 17 रन का योगदान दिया। डोंगरगढ़ की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते  निर्धारित 15 ओवर में 120 रन में ऑल आउट हो गई। युगांतर के वंश पाण्डे ने 2 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिए। इसी तरह इरिष अग्रवाल, त्रिलोचन धृतलहरे ने 2-2 विकेट तथा देवांग भाटिया ने 1 विकेट लेकर जीत की इबारत लिखी। डोंगरगढ़ की टीम कोच बाबू राव जनबंधु तथा मैनेजर ओमेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में प्रभावी खेल का प्रदर्शन किया। टीम के रोशन रोय को बेस्ट ऑल राउंडर तथा देवांश साहू को बेस्ट बालर के खिताब से नवाजा गया।

 

इसी तरह युगांतर के अभिनव भारद्वाज को बेस्ट ऑल राउंडर, वंश पाण्डे को बेस्ट बालर के खिताब से नवाजा गया। युगांतर के तन्मय को बेस्ट कैच ऑफ टूर्नामेंट, साई संत को बेस्ट फिल्डर ऑफ द मैच, वंश पाण्डे को मैन ऑफ , मैच, अभिनव भारद्वाज को मैच ऑफ  द सिरीज, त्रिलोचन को मैच ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह राज्य स्तरीय अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता युगांतर में 19 से 20 अप्रैल तक आयोजित हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ की आठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में युगांतर का प्रदर्शन शानदार रहा।

फाइनल मैच में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय के निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी प्रेसीडेंट अंडर आर्म क्रिकेट एसोसिएशन, अशोक मेहरा सेक्रेटरी अंडर आर्म क्रिकेट एसोसिएशन, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधु पोनुगोटी,  पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते राष्ट्रीय अंडर आर्म क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन की कामना की है।  पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन तथा फाइनल मैच की शानदार कमेंट्री हिन्दी के विभागाध्यक्ष वीएन राय ने की। टीम के शानदार प्रदर्शन पर चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) नरेंद्र कोटडिया सहित युगांतर परिवार ने भी हर्ष प्रकट किया है।


अन्य पोस्ट