राजनांदगांव

घर के सामने शराब बेचते गिरफ्तार
20-Apr-2025 3:31 PM
घर के सामने शराब बेचते गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
घर के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 39 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के निर्देशन में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों व तस्करों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पाकिटमारों, चाकूबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

 

इसी कड़ी में 18 अप्रैल को डोंगरगढ़ पुलिस को ईश्वर यादव नामक व्यक्ति छोटी बम्लेश्वरी मंदिर के पास स्थित अपने घर के सामने अत्याधिक मात्रा में शराब रखकर अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर रेड़ कार्रवाई की।

आरोपी के घर के पीछे एक सफेद रंग की बोरी में रखे 39 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 3120 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा  34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपी आतदन अपराधी है( इसके पूर्व आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ एव बोरतलाब में आबकारी अधिनियम एवं अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज है।


अन्य पोस्ट