राजनांदगांव

डरा-धमका रहे थे आरोपी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल। शहर के अलग-अलग इलाकों में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को डराने-धमकाने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से लोहे का धारदार चाकू भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार जेल वारंट मिलने पर जेल भेजा गया। बताया गया कि आरोपीगण आदतन बदमाश प्रवृत्ति के हैं। उनके विरूद्ध पूर्व में भी बसंतपुर थाना में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने असामाजिक एवं आपराधिक प्रवृत्ति के विरूद्ध बसंतपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में विशेष अभियान के तहत 3 आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा गया। 19 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि एक ब्लू डायमंड कालोनी के पास मोहारा रोड़, दिग्विजय कॉलेज के पास सागरपारा एवं बांस डिपो के पास राजनांदगांव में आम स्थान पर हाथ में धारदार चाकू रखकर व लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका कर भयभीत कर रहा है। सूचना पर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से आरोपी वंश यादव यादवपारा नंदई, प्रदीप पटेल सागरपारा एवं रितेश यादव उर्फ लारो यादवपारा नंदई को धारदार चाकू लहराते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से लोहे का धारदार चाकू जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने उपरांत आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। उपरोक्त सभी आरोपीगण आदतन बदमाश प्रवृत्ति के है। जिनके विरूद्व पूर्व में थाना बसंतपुर में आपराधिक प्रकरण दर्ज है।