राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल। जिला पंचायत मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी मोर दुआर साय सरकार महाअभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत प्रदेश के स्थायी प्रतिक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में छूट हुए पात्र ग्रामीण परिवारों को लाभांवित करने 15 से 30 अप्रैल अवधि में विषेश सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम स्तर में स्वयं उपस्थित होकर आवास प्लस 2.0 सर्वे किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, विकासखंड-मोहला के ग्राम-डुमरटोला मे पात्र हितग्राहियों का सर्वे नम्रता सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत-मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी द्वारा किया गया। उपरोक्त सर्वेक्षण में भारती चंद्राकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी भी उपस्थित रही। जिला पंचायत सदस्य सविता शोरी द्वारा ग्राम भूरभूसी, जिला पंचायत सदस्य नेहरू रजक द्वारा ग्राम सांगाली चौकी, जिला पंचायत सदस्य शांति त्रिपुरे द्वारा ग्राम चिल्हाटी चौकी एवं जिला पंचायत सदस्य शेश्वरी धुर्वे द्वारा ग्राम ढादुटोला मे आवास प्लस सर्वेक्षण में भाग लेकर जागरूकता बढ़ाया।