राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल। शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा स्थित ऑक्सीजोन में सडक़ निर्माण और रिटेनिंग वॉल के निर्माण में अनियमितता पर कांग्रेस नेता जितेंद्र मुदलियार ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने आरोप लगाते कहा कि ठेकेदार और विभाग की मिलीभगत से करोड़ों का कार्य गुणवत्ताहीन निर्माण की भेंट चढ़ता जा रहा है। दूरदर्शी कार्य योजनाओं में गड़बड़ी सीधे तौर पर जनसुविधाओं से खिलवाड़ का विषय है। ऐसे मामले में तत्काल जांच और संबंधितों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। श्री मुदलियार ने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि उक्त ठेकेदार द्वारा बनाई गई सुरगी-कुम्हालोरी सडक़ का कार्य में भारी कमियां हैं। इस सडक़ में फिलिंग आज भी अधूरी है। जिससे सडक़ किनारे चलने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। सडक़ का बेस कमजोर और गुणवत्ताहीन है। जिसके चलते इसका समतलीकरण नहीं हो सका है। कई जगहों पर उंची-नीची सडक़ का निर्माण किया है। करोड़ों की लागत से बनी इस सडक़ की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की भर्राशाही और ठेकेदार की मनमानी जनसुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए प्रोजेक्ट को गर्त में डाल रही है। ऑक्सीजोन सडक़ निर्माण में खामियों की, जो शिकायत मिल रही है, उसका निरीक्षण किया जाएगा। हमारी मांग है कि जिम्मेदार इस कार्य की जांच करें।