राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल। सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यमों के एक-दूसरे से जुड़े आपसी भाईचारे बनाए रखना रहना ही एकता का परिचय देता है।
उक्त उद्गार बतौर अतिथि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने सिंगदई सर्किल कोसरिया यादव समाज द्वारा विगत दिनों कोसरिया यादव सम्मेलन व गीता जयंती समारोह के आयोजन आलीखुंटा में कही।
श्री छाबड़ा ने यादव समाज की प्रशंसा करते कहा कि शिक्षित समाज ही उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। समाज के होनहार युवा खेल सहित अन्य कलाओं में सक्रिय भूमिका निभाते देश-विदेश में अपना परचम लहरा रहा है, जो समाज का गौरव बढ़ा रहा है। गीता जयंती जैसे आयोजन कर सनातन गरिमा को प्रतिष्ठा देने का काम किया है। जिसके लिए यादव समाज को पुन: बधाई देता हूं। सामाजिक कार्यक्रम होने से समाज में एकता और भाईचारे कायम होती है।
कार्यक्रम के दौरान समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान व युवक-युवतियों और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर योगेन्द्र वैष्णव, विशारद यादव, पवन यादव, थनवार यादव, महेश यादव, मनोज यादव, शिवलाल यादव, भगवान यादव, लोरिक यादव, चमेली साहू, ओमप्रकाश साहू, कुंदन चंदाकर, शौर्य वैष्णव सहित बड़ी संख्या में स्वजाति बधु शामिल हुए।