राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल। राखी बाड़ी और मोहारा फ्लाई ओवर के नीचे अवैध रूप से शराब रखने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 45 नग पौवा देशी प्लेन शराब और नगदी रकम भी जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में आपराधिक व असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब कोचियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बसंतपुर पुलिस मुखबीर की सूचना पर अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली कि राखी बाड़ी के बाजू खाली जगह पर देव कुमार साहू निवासी लखोली राजीव नगर एवं मोहारा ओवरब्रिज के नीचे हेमंत उईके निवासी बैगापारा लखोली अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है।
सूचना पर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपी देव कुमार साहू और हेमंत उईके को अवैध रूप से शराब रखते पाए जाने से रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 45 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 3600 व बिक्री रकम 400 रुपए को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।