राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल। सट्टा-पट्टी लिखकर जुआ खिलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने सट्टा-पट्टी के साथ पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने सटोरिया के कब्जे से एक नग सट्टा-पट्टी लिखा हुआ कापी, एक नग पेन एवं 820 रुपए बरामद किया। सटोरिया के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार गैंदाटोला पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। इसी कड़ी में 18 अप्रैल को गैंदाटोला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम गैंदाटोला फारेस्ट डिपो के सामने रोड किनारे शेरसिंह राजपूत नामक व्यक्ति पेन से कॉपी में सट्टा-पट्टी लिखकर अंकों पर रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खिलाने का काम कर रहा है। सूचना तस्दीक हेतु थाना से पुलिस पार्टी रवाना किया गया, जो गवाहों की उपस्थिति में मौके पर आरोपी द्वारा लाइन वाले कॉपी में पेन से सट्टा-पट्टी लिखकर अंकों पर रुपए-पैसों का दांव लगाकर जुआ खिला रहा था, जिस पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा-06 के तहत विधिवत कार्रवाई किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, सहायक उप निरीक्षक मेघनाथ सिन्हा, आरक्षक श्रवण कुमार पैकरा एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।