राजनांदगांव

राजनांदगांव, 19 अप्रैल। राजनांदगांव में काका फुटबाल द्वारा आयोजित 7-ए साइड रात्रिकालीन फुटबाल प्रतियोगिता का फाईनल मैच गुरुवार को स्टेट हाईस्कूल में खेला गया। फाईनल मैच हिन्दू युवा मंच और सुपर स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमें एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर लगातार गोल करने की प्रयास करते नजर आई, लेकिन निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। इस कारण मैच का निर्णय ट्राइब्रेकर से हुआ। जिसमें हिन्दू युवा मंच 1.0 से विजेता रही।
विजेता टीम को पुरस्कार
विजेता टीम को 71 हजार रुपए नगद और उप विजेता टीम को 41 हजार नगद और ट्रॉफी दी गई। प्रतियोगिता की विजेता टीम के ओनर अरविंद तिवारी और कोच किशोर माहेश्वरी ने अच्छी प्रतियोगिता कराने के लिए आयोजन समिति को बधाई दी और 10 हजार रुपए नगद सहयोग के रूप में दिए। मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत शामिल हुए। प्रतियोगिता में एमआईसी मेंबर राजा माखीजा, वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा समेत खेलप्रेमी जनता उपस्थित थे।
अन्य पुरस्कार
प्रतियोगिता में अन्य पुरस्कार भी दिए गए। जिनमें गोल्डन बूट पूर्वांश को, बेस्ट स्ट्राइकर्स प्रवेश कनेरिया को, बेस्ट गोलकीपर नयन को, बेस्ट डिफेंडर सन्नी घोरदा को और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सूर्यांश सिंह को दिया गया।
भाग लेने वाली टीमें
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम में मॉर्निंग क्लबए स्टेट स्कूल, पीएचआर सीबीए, अमृत स्ट्राइकर्स, एनबीआईएस, आरकेसी, हिंदू युवा मंच, राजनांदगांव फुटबाल एसोसिएशन, अपना मार्ट योद्धाज, सुपर स्ट्राइकर्स, हरिओम ऑटो एंड फाईनेंस शामिल थे।