राजनांदगांव

अध्यक्ष शर्मा ने की योजनाओं की समीक्षा
18-Apr-2025 2:31 PM
अध्यक्ष शर्मा ने की योजनाओं की समीक्षा

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित

राजनांदगांव, 18 अप्रैल। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष नीलू शर्मा ने पदभार ग्रहण के पश्चात पहली बार बोर्ड कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परिचय व समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार की पर्यटन संबंधी योजनाओं, आगामी परियोजनाओं तथा विभागीय उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभाग की अब तक की उपलब्धियों, संचालित योजनाओं एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं की जानकारी दी। श्री शर्मा ने पदभार ग्रहण कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी तथा विगत दो वर्षों में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पर्यटन क्षमता को और अधिक सशक्त व व्यापक बनाने सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। बैठक में टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष, प्रबंध संचालक, महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंध समस्त शाखा प्रमुख एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक उपरांत शर्मा ने विभिन्न शाखाओं में जाकर कर्मचारियों से चल रहे कार्यों की जनकारी ली।


अन्य पोस्ट