राजनांदगांव

चाकू लेकर डराने वाला युवक गिरफ्तार
17-Apr-2025 2:51 PM
चाकू लेकर डराने वाला युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 अप्रैल। आम स्थान पर चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विशेष अभियान के तहत 16 अप्रैल को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति शीतला मंदिर के पास धारदार चाकू रखकर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर आरोपी शेख असलम निवासी शंकरपुर को घेराबंदी कर पकडक़र आरोपी के कब्जे से लोहे का धारदार चाकू जब्त किया।

 

आरोपी के विरूद्ध  आम्र्स एक्ट के तहत् कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। यायालय से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट