राजनांदगांव

हेल्फ लाइन नंबर जारी करने आलोक ने सौंपा ज्ञापन
12-Apr-2025 4:21 PM
हेल्फ  लाइन नंबर जारी करने आलोक ने सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव, 12 अप्रैल। निजी स्कूलों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके पालक द्वारा स्कूलों की मनमानी के खिलाफ  शिकायत के लिए एक हेल्फ लाइन  नंबर जारी करने की मांग एमआईसी सदस्य आलोक श्रोती ने की है।

 

जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कर श्री श्रोती ने कहा कि निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस वृद्धि, प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबों की खरीदी को लेकर दबाव बनाना सहित तय दुकान से ड्रेस खरीदने की लगातार शिकायत आ रही है। इन शिकायत को सीधे प्रशासन तक पहुंचने में कई तरह की दिक्कतें आ रही है। ऐसे में पालकहित में एक हेल्प लाइन नंबर जल्द से जल्द जारी करने की मांग उन्होंने की है। उन्होंने यह भी निवेदन किया कि शिकायत करने वाले पालकों का नाम गोपनीय रखा जाए एवं शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाए।

 


अन्य पोस्ट