राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल। जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव की प्रतिभाशाली बालिका खिलाड़ी महक नरवासे का चयन बीसीसीआई में भारतीय टीम अंडर-19 के गठन के लिए होने वाले विशेष कैंप एनसीए के लिए हुआ है। महक नरवासे इस साल बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंतर राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है । इस वर्ष महक नरवासे छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीम की कप्तान भी है। एनसीए कैंप में चयनित होने वाली महक नरवासे छत्तीसगढ़ की पहली बालिका खिलाड़ी बनी है ।
बीसीसीआई ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को पत्र लिखकर यह सूचित किया है कि राज्य की बालिका खिलाड़ी महक नरवासे को एनसीए द्वारा अहमदाबाद में आयोजित कैंप जो 25 अप्रैल से 31 मई तक होने जा रहा है, इसमें शामिल होने चयन किया गया है ।
इस कैंप में देशभर से कुछ चयनित महिला खिलाडिय़ों को बीसीसीआई के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणदिया जाएगा। तत्पश्चात भारतीय टीम का गठन होगा । इस वर्ष बालकों की कैटेगरी में भी अंडर-19 भारतीय टीम के गठन हेतु जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के ही विकल्प तिवारी इन दिनों एनसीए कैंप में ही गुजरात में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस दोहरी सफलता पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते दोनों ही खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


