राजनांदगांव

पूर्व विधायक जंघेल ने सुशासन तिहार अभियान की दी जानकारी
11-Apr-2025 3:38 PM
पूर्व विधायक जंघेल ने सुशासन तिहार अभियान की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 अप्रैल। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित 8 से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार के प्रथम चरण में  खैरागढ़ के पूर्व विधायक कोमल जंघेल छुईखदान ब्लॉक के ग्राम भोरमपुर, लक्ष्मणनपुर, घिरघोली पंचायत पहुंचकर  छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराते शासन की सुशासन तिहार के इस अभियान के बारे में लोगों को बताया।

 

उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार गांव व शहर में व्याप्त मूलभूत समस्याओं को पारदर्शिता, संवाद और समाधान को लेकर तीन चरण में सुशासन तिहार का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रथम चरण 8 से 11 अप्रैल को  आप जनता की समस्या का आवेदन लिया जाएगा। द्वितीय चरण में एक माह के भीतर प्राप्त आवेदन का निराकरण किया जाएगा और तीसरे चरण 5 से 31 मई में समाधान शिविर का आयोजन होगा। सुशासन तिहार के माध्यम से अपने निजी व सामाजिक हित के लिए प्रमुख रूप से नया राशन कार्ड बनाना,  नाम जुड़वाना, आवास के लिए आवेदन, शौचालय, तलाब, कुंआ निर्माण, पुलिया निर्माण, सडक़ निर्माण,  सीसी सडक़ निर्माण, नल-जल योजना, बिजली कनेक्शन, हैंडपंप, महतारी वंदन, पेंशन, राजस्व संबधित जैसे अनेक बिंदुओं पर कोई भी व्यक्ति आवेदन कर निराकरण के लिए शासन के सुशासन तिहार में जुडक़र अपना समाधान के प्राप्त कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट