राजनांदगांव

राजनांदगांव, 29 मार्च। संस्कारधानी राजनांदगांव में दिव्य भव्य विशाल गणगौर शोभायात्रा खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित की जा रही है । दिव्य भव्य गणगौर शोभायात्रा 31 मार्च को महेश्वरी भवन रामाधीन मार्ग से दोपहर 3.30 बजे से निकाली जाएगी। आकर्षक रथ में ईशर गौरा विराजमान होंगे । ढोल नगाड़े, बैंड बाजा, धार्मिक भजनो के साथ विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते शीतला माता मंदिर में संपन्न होगा।
खंडेलवाल महिला मंडल अध्यक्ष सरला खंडेलवाल ने बताया कि 31 मार्च को गणगौर शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें भगवान शिव पार्वती के रूप में ईशर गौरा की दिव्य भव्य नैनाभीराम झांकी होगी।
इस वर्ष की थीम रजवाड़ी वेशभूषा रखी गई है।गणगौर शोभा यात्रा की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। खंडेलवाल महिला मंडल उपाध्यक्ष अंजू खंडेलवाल एवं सचिव भगवती खंडेलवाल ने समाज की महिलाओं एवं बेटियों से गणगौर शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सम्मिलित होने का आह्वान किया है। उपरोक्त जानकारी महिला मंडल प्रचार प्रमुख प्रतिभा खंडेलवाल ने दी।