राजनांदगांव

अधिकार से बचने करदाताओं से अपील
29-Mar-2025 3:22 PM
अधिकार से बचने करदाताओं से अपील

आयुक्त ने कहा 31 तक करों का करें भुगतान

राजनांदगांव, 29 मार्च। वित्तीय वर्ष समाप्ति एवं लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली के लिए नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा समय-समय पर राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर समीक्षाकर राजस्व वसूली की जानकारी लेकर दिशा-निर्देश दिए। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली हेतु संबंधित वार्ड प्रभारी घर-घर जाकर एवं निगम के राजस्व कार्यालय में राजस्व वसूली कर रहे हैं। उन्होंने करदाताओं से चालू वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक अपने बकाया सम्पत्तिकर का भुगतान कर अधिभार से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि करदाता अवकाश के दिनों में भी अपने करों का भुगतान कर सकते हैं। आयुक्त  विश्वकर्मा द्वारा समय-समय पर राजस्व विभाग की बैठक लेकर वसूली में तेजी लाने निर्देशित किया जा रहा था, उनके द्वारा समस्त वार्ड प्रभारियों की वार्डवार समीक्षाकर शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली के निर्देश दिए जा रहे थे तथा 30 प्रतिशत से कम वसूली पर वार्ड प्रभारियों को वसूली में तेजी लाने समझाईस दी जा रही थी। समझाईस उपरांत भी वसूली कम आने पर कार्रवाई भी की जा रही है, इसके अलावा राजस्व कार्यालय के साथ-साथ घर-घर जाकर राजस्व वसूली करने कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं  तथा क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन करों की वसूली की जा रही है। 


 

आयुक्त विश्वकर्मा ने राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षकों से कहा है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर कड़ाई से करों का वसूली करना सुनिश्चित करें। शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि लंबे समय से करो का भुगतान नहीं करने वालों का नाम प्रकाशित करें तथा निगम स्वामित्व की दुकानें जिनकी प्रीमियम जमा नहीं हुए है तथा लंबे समय से दुकान किराया नहीं जमा करने वालों की दुकानें सील करने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त ने करदाताओं से अपील करते कहा है कि इस वित्तीय वर्ष में करों का भुगतान करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धरित की गई है, इसके उपरांत जमा करने पर क्रमश: सम्पत्तिकर में 5 प्रतिशत एवं जलकर में 15 प्रतिशत अधिभार लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट